Current Affairs

50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी यूपी की फिल्म सिटी: मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपूर्णता का कोई स्थान नहीं। यहां अधूरा कुछ नहीं होता। यह राम की अयोध्या, कृष्ण की मथुरा, शिव की काशी के साथ ही बुद्ध, कबीर और महावीर की भी धरती है। गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। यह सभी 'पूर्णता के प्रतीक' हैं।
उत्तर प्रदेश अपनी इसी परंपरा को गति प्रदान करते हुए एक भव्य, आपकी जरूरतों को पूर्ण करने वाला दिव्य और सर्वसुविधायुक्त 'पूर्ण फिल्म सिटी' का विकास कर दुनिया को एक उपहार देगा। इसके विकास के लिए आप सभी के सुझावों का स्वागत है।
मुख्यमंत्री मंगलवार को सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियों से मुखातिब थे। अनुपम खेर, परेश रावल, उदित नारायण, नितिन देसाई, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अशोक पंडित, सतीश कौशिक सहित जैसे अनेक दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित फिल्म सिटी के स्वरूप पर विस्तार से विमर्श किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है। फिल्मों ने हमारी भारतीय संस्कृति से विश्व जगत को परिचित कराया है। यह समाज का दर्पण है। ऐसे में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को विशेष अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में  मॉडर्न फिल्म सिटी और इन्फोटेनमेंट जोन की स्थापना का निर्णय लिया है। जिसके विकास में आगामी 50 साल की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारे प्रयास अधिक उपयोगी, लाभदायक और व्यापक बन सकें, इसके लिए हम पूरे फिल्म जगत से सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं। संवाद के माध्यम से एक-दूसरे की आवश्यकताओं को समझने और उनकी पूर्ति करने का अवसर प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म जगत के लोगों के सुझाव और अनुभवों का लाभ लेते हुए हम वैश्विक फिल्म जगत को एक नया विकल्प देने को तत्पर है।

1000 एकड़ भूमि पर होगा विकास:-

बैठक में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुनवीर ने प्रस्तावित फिल्म सिटी के संबंध में एक प्रस्तुतिकरण भी दिया। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे सेक्टर-21 में लगभग 1,000 एकड़ भूमि पर इसका विकास होगा। इसमें 220 एकड़ कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए आरक्षित होगा।

यह मथुरा-वृंदावन से 60 और आगरा से 100 किमी की दूरी पर है। हम यहां फिल्म सिटी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ 35 एकड़ में  फिल्म सिटी पार्क भी विकसित करेंगे। यह क्षेत्र रेल और सड़क परिवहन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समीप ही है। यह भी शीघ्र तैयार हो जायेगा। इसे मेट्रो, रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हाई स्पीड ट्रेन से भी जोड़ने की योजना है। हम जो कुछ कर रहे हैं वह 50 साल की जरूरतों के मद्देनजर कर रहे हैं। इससे पहले अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने पिछले साढ़े तीन वर्ष के भीतर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास की यात्रा से सभी को अवगत कराया।

विश्व के लिए उदाहरण बनेगी यूपी की फ़िल्म सिटी:-

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म सिटी में वर्ल्ड क्लास सिविल व पब्लिक एमेनिटीज की स्थापना प्रस्तावित है। हमारा प्रयास रहेगा कि इसे सर्वोत्कृष्ट डेडिकेटेड इंफोटेनमेंट जोन के रूप में विकसित किया जाए। आने वाला समय ओटीटी व मीडिया स्ट्रीमिंग का है। इसके लिए हाई कैपेसिटी, वर्ल्ड क्लास डाटा सेंटर की स्थापना भी इंफोटेनमेंट जोन में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हम कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए स्मूथ व फुलप्रूफ व्यवस्था के साथ-साथ टैक्स एक्जेम्शन की सुविधा पर भी विचार कर रहे हैं। सभी के सहयोग से यह फिल्मसिटी जल्द ही आकार लेगी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारतीय संस्कृति, सभ्यता और समृद्ध परंपरा का महत्वपूर्ण केंद्र है। यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में जहां यह फ़िल्म सिटी विकसित करने का विचार है, वह भारत के ऐतिहासिक, पौराणिक इतिहास से सम्बद्ध है। यह हस्तिनापुर का क्षेत्र है। हमारे दिव्य-भव्य कुंभ से पूरी दुनिया आह्लादित है। फिल्म सिटी भी सभी की उम्मीदों को पूरा करने वाली होगी।

पांच हजार करोड़ में बनेगी फिल्म सिटी:-

यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक हजार एक़ड़ में बनने वाली फिल्म सिटी की स्थापना पर करीब पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। फिल्म बंधु के अधिकारी ने बताया कि सरकार ने  यमुना एक्सप्रेस-वे पर फिल्म सिटी बनाने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी पर पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Udit Narayan sings ‘Mitwa’ at meet:-

Playback singer Udit Narayan sang his hit song ‘Mitwa’ from Bollywood movie Lagaan during the meeting.

if you like our information about this topic please like,comment and share and give us your precious thoughts about improvement and support by sharing this article.we will try to give our best.

बेजान दारुवाला



बेजान दारुवाला कौन थे?

बेजान दारुवाला एक प्रख्यात ज्योतिषी थे| जिनका जन्म पारसी परिवार में गुजरात के अहमदाबाद नगर में 11 जुलाई,1931 में हुआ| ये ज्योतिषी के साथ एक लेखक और अंग्रेजी के प्राध्यापक भी थे| इनकी मृत्यु 29 मई,2020 को हुई| ये अपने जीवन के अंतिम समय में कोरोना पॉजिटिव थे| कई समाचार पत्रों में ज्योतिषी कॉलम लिखने वाले दारूवाला कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किए गए थे।


बेजान दारुवाला के द्वारा किये गए कार्य:-

बेजान दारुवाला जी 2003 तक तो अपने प्राध्यापक काल में लिप्त थे| बाद में उन्होंने 2003 में ही मुंबई की ताजमहल होटल में अपने ज्योतिषी के कार्य का शुभारंभ किया| इस कार्य को उन्होंने ज्योतिषी की वेबसाइट बनाकर शुरू किया| इन्होने पश्चिमी ज्योतिष सिद्धांतो का विशेष अध्ययन किया|

बेजान दारुवाला द्वारा की गई भविष्यवाणियाँ:-

1.संजय गाँधी विमान दुर्घटना|
2.2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी की जीत और प्रधानमंत्री बनने की|
3.2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले ही मनमोहन सिंह के देश का प्रधानमंत्री बनने की उन्होंने भविष्यवाणी की|

if you like our information about this topic please like,comment and share and give us your precious thoughts about improvement and support by sharing this article.we will try to give our best.
plz follow and subscribe our blog to get latest notification of our unique and useful aritcle.

 ATAL TUNNEL:Longest and highest tunnel in world

BREAKING NEWS ROHTANG:-



India made world's longest and highest tunnel to reduce distance between Manali and Leh by 46 km and also travel time by four to five hours.

1.It will prove useful for India both economically and strategically.it is a highway tunnel is 9.02km long.
2.This tunnel will prove to be very effective if there is a war with Pakistan and China in the future of India.
3.This tunnel has been inaugurated today by our Prime Minister on the 3rd of October.
4.This tunnel has been built using ultra modern technology,Which is made in the Pirpanjal range of Rohtang.
5.Due to snowfall in many inaccessible places in the Himalayas, contact with the rest of India for 4 to 6 months was lost, due to which our army feel difficulties in petrolling in border areas but because of this tunnel is complete now,our army can go there and access and control activities.
6.The southern end of this tunnel is located at 3060 meters, 25 kilometers away from Manali and northen portal is located at altitude of 3071meters, in Lahaul valley near the village of  Teling Sissu.
7.It also has an emergency tunnel connected to the main tunnel which is useful in case of any emergency.
8.It can pass 1500 trucks and 3000 cars in a day and a two-road highway has also been built so that the tunnel does not get jammed.
9.Skylight and fire guard equipment etc. are placed in this tunnel, and telephone connections are provided in this tunnel every 150 m,even in this tunnel, after every 250 meters, CCTV cameras are also installed.
10.Roadlight at every 25m is installed and Broadcasting system has also been installed in the entire tunnel.

When did the government decide to build this tunnel?

The decision to build this historic tunnel under Rohtang Pass was taken on 3June,2000. When the Prime Minister of India was Atal Bihari Vajpayee who was honored with Bharat Ratna. The foundation stone of this tunnel was laid on the southern end near Rohtang on 26May,2002.The BRO worked hard to build this tunnel, with the most difficulty coming in the 587 Mater's Sirinala Fort area. Success on both ends was achieved by BRO on 15October,2017
Union Ministers held a meeting with Prime Minister Narendra Modi on 24December,2019 and changed the name of Rohtang Tunnel to the 'Atal Tunnel' to give respect for PM. Atal Bihari Vajpeyee.

if you like our information about this topic please like,comment and share and give us your precious thoughts about improvement and support by sharing this article.we will try to give our best.
plz follow and subscribe our blog to get latest notification of our unique and useful aritcle.