बेजान दारुवाला
बेजान दारुवाला कौन थे?
बेजान दारुवाला एक प्रख्यात ज्योतिषी थे| जिनका जन्म पारसी परिवार में गुजरात के अहमदाबाद नगर में 11 जुलाई,1931 में हुआ| ये ज्योतिषी के साथ एक लेखक और अंग्रेजी के प्राध्यापक भी थे| इनकी मृत्यु 29 मई,2020 को हुई| ये अपने जीवन के अंतिम समय में कोरोना पॉजिटिव थे| कई समाचार पत्रों में ज्योतिषी कॉलम लिखने वाले दारूवाला कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किए गए थे।
बेजान दारुवाला के द्वारा किये गए कार्य:-
बेजान दारुवाला जी 2003 तक तो अपने प्राध्यापक काल में लिप्त थे| बाद में उन्होंने 2003 में ही मुंबई की ताजमहल होटल में अपने ज्योतिषी के कार्य का शुभारंभ किया| इस कार्य को उन्होंने ज्योतिषी की वेबसाइट बनाकर शुरू किया| इन्होने पश्चिमी ज्योतिष सिद्धांतो का विशेष अध्ययन किया|
बेजान दारुवाला द्वारा की गई भविष्यवाणियाँ:-
1.संजय गाँधी विमान दुर्घटना|
2.2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी की जीत और प्रधानमंत्री बनने की|
3.2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले ही मनमोहन सिंह के देश का प्रधानमंत्री बनने की उन्होंने भविष्यवाणी की|
if you like our information about this topic please like,comment and share and give us your precious thoughts about improvement and support by sharing this article.we will try to give our best.
plz follow and subscribe our blog to get latest notification of our unique and useful aritcle.